NLC Recruitment 2022: नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Neyveli Lignite Corporation India Limited) ने इंजीनियर और मैनेजर के पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri 2022) निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in के जरिए 23 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 226 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ग्रेड ई4 और ग्रेड ई 3 पदों के तहत निकाली गई है।

NLC Vacancy 2022: शैक्षणिक योग्यता
कार्यकारी इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं मैनेजर, एचआर पदों के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

NLC Bharti 2022: आयु सीमा
ग्रेड ई 4 पदों के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 36 वर्ष और ग्रेड ई 3 पदों के लिए 32 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के आवेदक को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Govt jobs 2022: चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

How to Apply NLC Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.inपर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाएं और Current Openings पर क्लिक करें।
-यहां Recruitment of Executives in various disciplines, Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
-अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-अब सबमिट करें।

Sarkari Naukri 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 23 सितंबर 2022