NHM UP CHO Recruitment 2022: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्तियों (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट नजदी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के जरिए 9 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई 2022 से जारी है।

बता दें कि यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की ओर से निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5500 रिक्त पदों को भरा जाना है।

NHM CHO Recruitment 2022: यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी, बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।

NHM Recruitment 2022: यह निर्धारित की गई है आयु सीमा
आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 20 जुलाई 2022 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।

NHM UP CHO Vacancy 2022: इस तरह होगा चयन
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के जरिए किया जाएगा।

How to Apply NHM UP CHO Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Opportunities सेक्शन में जाएं।
-यहां Recruitment of Community Health Officer (CHO) under National Health Mission, Uttar Pradesh, Apply Now पर क्लिक करें।
-अब आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड कर सबमिट करें।