Sarkari Naukri 2022: 10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक विभाग ने मेल मोटर सर्विस के तहत ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी। अभ्यर्थी 26 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 18 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती कर्नाटक पोस्टल सर्कल विभाग की ओर से निकाली गई है। अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए उन्हें रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
India Post Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
India Post Bharti 2022: आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
10th Pass Govt jobs 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता और ड्राइविंग टेस्ट के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
How to Apply Sarkari Naukri 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं।
-संबंधित पद के लिए दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
-नोटिफिकेशन के साथ आवेदन फार्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब डाउनलोड करें और दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट कर दें।