साउथ ईस्टर्न रेलवे, SER ने स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह SER की आधिकारिक साइट ser.indianrailways.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मई, 2021 तक है। इस भर्ती प्रक्रिया से रेलवे में 53 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए योग्यता, अनुभव, और अन्य नियम और शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों के लिए फुल टाइम मेडिकल संविदात्मक कर्मचारियों के रूप में टेलिफोनिक / ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित करेगा। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स यहां दी गई हैं।
इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो स्टाफ नर्स के लिए आयु सीमा 20 से 40 साल रखी गई है। वहीं अन्य पदों के लिए आयु सीमा 18 से 33 साल रखी गई है। इन पदों पर सैलरी की बात करें तो स्टाफ नर्स को 44,900 रुपये और स्वीकार्य भत्ता, हाउस कीपिंग असिस्टेंट को 18,000 रुपये प्लस स्वीकार्य भत्ता, हॉस्पिटल अटेंडेंट को 18,000 रुपये और स्वीकार्य भत्ता, ओटी असिस्टेंट या ड्रेसर को 19,900 रुपये और स्वीकार्य भत्तों का लाभ मिलेगा।
इन पदों पर होनी है रेलवे में भर्ती
स्टाफ नर्स | 20 पद |
हाउस कीपिंग असिस्टेंट | 15 पद |
हॉस्पिटल अटेंडेंट महिला/आया | 7 पद |
हॉस्पिटल अटेंडेंट पुरुष | 6 पद |
ओटी असिस्टेंट या ड्रेसर | 5 पद |
आवेदन के लिए पात्रता
स्टाफ नर्स – इंडियन नर्सिंग काउंसिल या बीएससी (नर्सिंग) द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल ऑफ नर्सिंग से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में 03 साल का कोर्स होना चाहिए।
हाउस कीपिंग असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10 वीं पास या आईटीआई कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
हॉस्पिटल अटेंडेंट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10 वीं पास या आईटीआई की होनी चाहिए।
ड्रेसर – 10 वीं या 12 वीं पास और ड्रेसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स जरूरी है।
चयनित / पात्र उम्मीदवारों को टेलिफोनिक / ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके शेड्यूल के बारे में कैंडिडेट्स को जानकारी दे दी जाएगी। केवल चयनित उम्मीदवारों का मूल दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ser.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1620046070426-Para%20Medical%20contrutual%20staff%20notification.pdf है।