SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India) ने नर्स के पदों पर भर्तियों (Sarkari Naukri 2022) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक मेल आईडी के जरिए 29 अगस्त 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए नर्स के कुल 56 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक इन पदों के के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SAIL Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।

Govt jobs 2022: आयु सीमा
नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Sarkari Naukri 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन 30 और 31 अगस्त 2022 को किया जाएगा। नोटिफिकेशन में इंटरव्यू स्थान की जानकारी दी गई है।

How to Apply SAIL Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाएं।
-अब संबंधित पद के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
-आवेदन फार्म डाउनलोड करें।
-उसे भरकर दिए गए मेल आईडी पर भेज दें।