SAI Recruitment 2020: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्‍पोर्ट्स साइंटिस्‍ट, स्‍पोर्ट्स मेडिसिन और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न स्तरों पर एंथ्रोपोमेट्री, एक्सरसाइज फिजियोलॉजी, स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग, स्पोर्ट्स मेडिसिन, फिजियोथैरेपी, मस्सेउर / मस्सेस, बायोकैमिस्ट्री, फार्मेसी, नर्सिंग असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन (मेडिकल एंड नॉन-मेडिकल लैब्स) तथा वैज्ञानिक कर्मचारियों के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in पर स्‍वीकार किए जाएंगे।

SAI Recruitment 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2020 है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। हालांकि, कुछ रिक्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार तीन विभिन्न केंद्रों – बेंगलुरु, कोलकाता और पटियाला में आयोजित किया जा सकता है।

साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और चयन बोर्ड की सिफारिश के आधार पर मासिक पारिश्रमिक तय किया जाएगा। वे सभी उम्‍मीदवार जो आवेदन करने के इच्‍छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें। भर्ती का नोटिफिकेशन 31 जनवरी 2020 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 01 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।