राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा -2019 स्थगित कर दी है। इस संबंध में एक सूचना आधिकारिक वेबसाइट – https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जारी की गई है। नोटिस के अनुसार, पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए विभिन्न चरणों में भर्ती के लिए 14 दिसंबर, 2020 को परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया था। इसमें जनवरी 2021 में परीक्षाएं होनी थीं। यह परीक्षाएं 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी को आयोजित की जानी थीं। बोर्ड की बैठक में 29 दिसंबर, 2020 को लिए गए निर्णय के अनुसार, उक्त परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। स्थगित परीक्षा के आयोजन के संबंध में तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
उम्मीदवारों को लेटेस्ट जानकारी के लिए सलाह दी जाती है; बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ नियमित रूप से देखें। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 4421 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर नौकरी पाने वालों को पे मेट्रिक्स लेवल 5 के आधार पर दी जाएगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
इस परीक्षा में 13 लाख 49 हजार 321 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पहले इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल/मई 2020 में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते परीक्षा में करीब 10 महीने की देरी हुई। मंगलवार दिन में ही कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्रों के दिशा निर्देश संबंधित गाइडलाइन वेबसाइट पर अपलोड की गई थी, लेकिन महज आधे घंटे में ही बोर्ड की ओर से इन दिशानिर्देशों को हटा लिया गया था। राजस्थान पटवारी एग्जाम डेट 2020 के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से नोटिस जारी किया जाएगा। इसलिए आवेदक समय-समय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहे।