RRB Railway Jobs 2019:  नया साल रेलवे में नौकरी के मौके लेकर आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जेई यानी जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने आरआरबी जेई रिक्रूटमेंट 2018-19 के तहत नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर इंजीनियर्स, जेई, जेई (आईटी), डीएमएस एंड सीएमए के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि सफल होने वाले अभ्‍यर्थियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। जो उम्मीदवार आवेदन करने और चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, वो नीचे उल्लेखित विवरण को पढ़ सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां- सभी पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 जनवरी, 2019, सुबह 10 बजे से शुरु हो गए और ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तिथि 31 जनवरी, 2019 है। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 4 फरवरी, 2019 निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2019 है।

पदों का विवरण- पदों की कुल संख्या 13487 है। पदों का विवरण निम्न प्रकार है-

1. जूनियर इंजीनियर (जेई)- 12844
2. जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी)- 29
3. डिपो मैटीरियल सुपरीटेंडेंट (डीएमएस)- 227
4. रासायनिक और धातुकर्म सहायक (सीएमएस)- 387

वेतनमान- जूनियर इंजीनियर (जेई), जूनियर इंजीनियर (सूचना प्रौद्योगिकी), डिपो मैटीरियल सुपरीटेंडेंट (डीएमएस) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (सीएमए) के पदों के लिए लिए प्रारंभिक वेतनमान 35400 रुपये है।

शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास 31 जनवरी, 2019 तक मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रासंगिक अनुशासन में शैक्षिक/तकनीकी योग्यता होना आवश्यक है।

कैसे करें आवेदन-

1. भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
2. अब रिक्रूटमेंट पेज पर जाएं।
3. अपने संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी पर क्लिक करें।
4. अब ‘आरआरबी जेई भर्ती’ नाम वाले पेज पर जाएं।
5. दिए गए प्रारूप के रजरिए आवेदन फ़ॉर्म भरें।
6. फ़ॉर्म को पूरा करें और भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी अपने पास रखें।

इस वैकेंसी के लिए दो चरणों में परीक्षाएं ली जाएंगी। कनीय अभियंता के लिए तीन साल के डिप्लोमा होल्डर अथवा किसी भी शाखा में इंजीनियङ्क्षरग का डिग्री होल्डर होना अनिवार्य है। जूनियर इंजीनियर (आइटी) के लिए कंप्यूटर साइंस से बीटेक होना अनिवार्य है। पदों के लिए अधिसूचना रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की वेबसाइट पर जारी की गयी है।