RRB NTPC Admit Card 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अभी तक गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के लिए परीक्षा की तारीख तय नहीं की है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने indianexpress.com को बताया कि उन्हें परीक्षा की तारीख तय करने में तीन से चार महीने लगेंगे। RRB NTPC भर्ती परीक्षा 10 से 15 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, NTPC का अस्थायी कार्यक्रम जून से सितंबर 2019 के बीच है।
RRB NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। रेलवे अधिकारी ने कोई भी अस्थायी रिलीज की तारीख देने से इनकार कर दिया। RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने पर सभी पात्र उम्मीदवारों को ई-कॉल पत्र और उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर विवरण अपलोड करने के लिए एक एसएमएस और ईमेल संदेश भेजा जाएगा। रिजल्ट चेक करने का लिंक रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर मौजूद रहेगा।
RRB NTPC Admit Card 2019: Check Here
रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है।
गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।