रेलवे भर्ती बोर्ड ने CBT 1 परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। ऑनलाइन परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जानी है जिसकी जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है। इस परीक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ छात्र उपस्थित होने जा रहे हैं जिसका अर्थ है कि बोर्ड को बहुत बड़े स्‍तर पर परीक्षा की तैयारी करनी होगी। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड भी उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में जुटा है। ऐसे में छात्रों को कुछ खास बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है।

पहला तो ये कि अब परीक्षा पहले की तरह नहीं होगी। एग्‍जाम में कोरोना संक्रमण रोकने के संबंध में जारी सभी दिशानिर्देश लागू रहेंगे। छात्रों को मास्‍क पहनना जरूरी होगा और सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी ध्‍यान रखना होगा। एग्‍जाम सेंटर्स पर छात्रों की गिनती भी कम कर दी जाएगी जिससे कि भीड़ एकट्ठा न हो। इसका सीधा अर्थ है कि एग्‍जाम सेंटर्स की गिनती भी बोर्ड को बढ़ानी होगी। एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी। किसी भी ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

Live Blog

11:11 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: इन पदों पर ज्‍वाइनिंग के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

10:40 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: किन पदों पर की जाएगी आपकी भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी।

10:06 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: कोई भी विसंगत‍ि होने पर कैसे निकलेगा रास्‍ता

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

09:40 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स की करें तैयारी

पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में मैथमेटिक्‍स सबसे स्‍कोरिंग सब्‍जेक्‍ट होगा। मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

09:17 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: एडमिट कार्ड का है इंतजार तो ये है जरूरी जानकारी

उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्‍य रूप से चिपका लें।

08:46 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: एक ही एडमिट कार्ड से नहीं चलेगा काम

उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

08:12 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: मोबाइल पर ही मिल जाएगी ये जानकारी

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा।

07:49 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: एडमिट कार्ड पर मिलेगी ये जरूरी जानकारी

परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

07:19 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करें जानकारी

भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

06:54 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: पिछले साल के पेपर्स से करें तैयारी

अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपस से प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे एग्‍जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्‍मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं।

06:34 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: ये चीज़ें साथ ले जाना होगा जरूरी

उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।

06:15 (IST)25 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: ये गैजेट्स हैं एग्‍जाम हॉल में प्रतिबंधित

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

22:39 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: रीजनिंग में इस सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे

तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि।

22:06 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: परीक्षा के दौरान लागू रहेंगे ये नये नियम

रेलवे ने जारी सूचना में बताया है कि अब ऑनलाइन परीक्षा सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को ध्‍यान में रखकर आयोजित की जाएगी। छात्रों के बीच परीक्षा केन्‍द्र में उचित दूरी होगी और छात्रों को एग्‍जाम के दौरान मास्‍क पहनना भी अनिवार्य होगा।

21:34 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: CBT 1 के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

21:01 (IST)24 Oct 2020
रेलवे में NTPC के 35 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा अगले माह आयोजित की जा सकती है। परीक्षा की डेट के संबंध में आधिकारि‍क जानकारी जल्‍द जारी हो सकती है

20:21 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: ये गलती हुई तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

बता दें कि किसी भी सूरत में यदि उम्‍मीदवार परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्‍हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले उम्‍मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि समय पर परीक्षा के लिए पहुंचें।

20:00 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: शहर से बाहर भी पड़ सकता है एग्‍जाम सेंटर

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को यह याद रखना होगा कि परीक्षा केन्‍द्र दूसरे शहरों में भी पड़ स‍कता है। परीक्षा केंद्र/शहर का आवंटन तकनीकी और तार्किक व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा। चूंकि रेलवे भर्ती में रिक्‍त पदों से कई गुना अधिक संख्‍या में आवेदन होते हैं, इसलिए अपने शहर से अन्‍य शहरों में परीक्षा केन्‍द्र मिलना आम बात है।

19:27 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: 100 सवालों को हल करने के लिए मिलेंगे 90 मिनट

रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्‍त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्‍द आयोजित की जानी है।

19:08 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: एक के बाद एक इतने होंगे स्‍टेप्‍स

उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

17:53 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: बोर्ड ने दिया है उम्‍मीदवारों को ये जरूरी सुझाव

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

17:12 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: RRB की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

16:38 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। ऐडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।

16:01 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: टाइप टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

15:31 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: घोटालेबाजों से रहें सावधान

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

15:09 (IST)24 Oct 2020
मोबाइल पर ही मिल जाएगी ये जानकारी

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा।

14:42 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: आरआरबी ने दिया उम्‍मीदवारों को जरूरी सुझाव

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

14:19 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: एडमिट कार्ड पर मिलेगी ये जरूरी जानकारी

परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

13:57 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: CBT 1 में पूछे जाएंगे 100 नंबर के सवाल

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल, रीजनिंग से 30 नंबर, गणित से 30 नंबर सहित कुल 100 अंकों के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।

13:28 (IST)24 Oct 2020
किसी भी अनाधिकृत जानकारी से रहें सतर्क

जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर सूचना जारी होने का इंतजार करें। किसी अन्‍य वेबसाइट से मिली जानकारी पर भरोसा न करें। केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। अनाधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा कतई न करें।

13:02 (IST)24 Oct 2020
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नहीं मिलेगा समय

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों के पास एग्‍जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्‍या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।

12:24 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही होगा मान्‍य

उम्‍मीदवारों को बता दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

11:45 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: कहां मिलेगा उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड

भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा। केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा के दौरान मान्‍य होगा तथा किसी को भी डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

11:19 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

10:52 (IST)24 Oct 2020
CBT 1 और CBT 2 में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट का हिस्‍सा बनने के पात्र होंगे।

10:29 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

10:01 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: टाइप टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

09:30 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: मोबाइल पर ही मिल जाएगी ये जरूरी जानकारी

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड जारी किए जाने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है। नोटिफिकेशन मिलते ही छात्र वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

08:41 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: एडमिट कार्ड के साथ जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। एडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।

08:07 (IST)24 Oct 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: ये चीज़ें साथ ले जाना होगा जरूरी

उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।