RRB Group D Phase 1 Exam 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आज से आरआरबी ग्रुप डी फेज 1 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 25 अगस्त 2022 तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के तहत किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश को चेक कर सकते हैं।
बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमित नहीं होगी। अभ्यर्थी को केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाना होगा।
परीक्षार्थी को निर्धारित समय पर ही केंद्र पर पहुंचना होगा। देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमित नहीं होगी। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का समय 1 घंटे 30 मिनट का होगा और गलत उत्तर के लिए 1/3 माइनस मार्किंग की जाएगी। परीक्षा में सामान्य विज्ञान, गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क और सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स पर 100 प्रश्न पूछें जाएंगे।
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को 40 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे। वहीं ओबीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए 30 फीसदी नंबर और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 अंक प्राप्त करने होंगे।
वहीं ग्रुप डी फेज 2 परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितंबर 2022 तक किया जाएगा। फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी फेज 2 परीक्षा कार्यक्रम चेक कर सकते हैं।