RRB ALP Technician Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) असिस्‍टेंट लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के पद पर भर्ती के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए शार्टलिस्‍ट हुए उम्‍मीदवारों के नाम की सूची, स्‍कोरकार्ड और प्रश्‍नपत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर चुका है। एप्टिट्यूड टेस्‍ट की जानकारी सभी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर 09 अप्रैल शाम 6 बजे से उपलब्ध है। वेबसाइट पर यह लिंक 16 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा जो कि परीक्षा की तारीख भी है।

पहले प्रकाशित एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह कहा गया था कि आरआरबी एएलपी एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। यह एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) और दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) के बाद भर्ती प्रक्रिया का अगला और अंतिम चरण है। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एएलपी, तकनीशियन सीबीटी 2 परीक्षा क्लियर की है, वे अपना प्रश्न पत्र, अपने उत्‍तर, अंतिम स्कोरकार्ड 09 अप्रैल शाम 6 बजे से डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB ALP Technician Admit Card: कहां से डाउनलोड करें
जिन उम्मीदवारों को CBT 2 रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें अपनी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www)। rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) , अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl) .nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgu Guwahati.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org), तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)।