RPF SI Constable Result 2018-2019: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) ने ग्रुप ई (कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर) और ग्रुप एफ (सब इंस्पेक्टर) के पदों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) और दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उपस्थित हुए थे, साइट पर जाकर पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

सीबीटी परीक्षा में कुल 3153 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से 2084 आरपीएफ कॉन्स्टेबल ग्रुप ई पदो पर, 424 आरपीएफ एसआई ग्रुप ई पदों पर और 645 आरपीएफ एसआई ग्रुप एफ पदों पर नियुक्त किए जाएंगे। मेरिट सूची में योग्य उम्मीदवारों को पीईटी/पीएमटी और डीवी से गुजरना होगा। ये सभी परीक्षाएं फरवरी 2019 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएंगी।

RPF SI Constable Result 2018-2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट</strong>

1. आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org2 पर जाएं।

2. होमपेज पर दिए गए पीएमटी, पीईटी और डीवी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गये कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुल जाएगा।

4. अपने परीक्षा समूह (समूह ई या एफ) का चयन करें।

5. अपना रोल नंबर टाइप करें। मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें।

6. भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।