Railways RRB ALP, Technician CBT 2 Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने कल 06 अप्रैल 2019 (शनिवार) को असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के पद पर भर्ती के लिए आयोजित दूसरे चरण के कंप्यूटर-आधारित परीक्षण के लिए परिणाम जारी करने की घोषणा की है। भर्ती परीक्षा 21, 22, 23 जनवरी और 09 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम 06 अप्रैल 2019 को जारी किये जाएंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) 16 अप्रैल, 2019 को आयोजित किया जाएगा।
आरआरबी एएलपी तकनीशियन सीबीटी 2 के बाद अगला चरण:
उम्मीदवारों को एएलपी के पद पर चयनित होने के लिए कंप्यूटर-आधारित टेस्ट के प्रत्येक चरण को पास करना होगा। परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अंतिम मेरिट सूची में एटी का 30 प्रतिशत वेटेज है जबकि दूसरे चरण के सीबीटी के भाग ए में प्राप्त अंकों का वेटेज 70 प्रतिशत है।
आरआरबी एएलपी तकनीशियन सीबीटी 2 परिणाम: ये दस्तावेज होंगे जरूरी
– मैट्रिकुलेशन / हाई स्कूल परीक्षा शिक्षा योग्यता दस्तावेज प्रमाण पत्र या समकक्ष
– जाति प्रमाण पत्र
– आधार कार्ड की फोटोकॉपी
– ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आय प्रमाण पत्र
– पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र
– ट्रांसजेंडरों का स्व-प्रमाणन
– पति / पत्नी का तलाक / मृत्यु प्रमाणपत्र
– भूतपूर्व सैनिक रोजगार प्रमाण पत्र
परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अगले दौर की पात्रता परीक्षा की तारीखों की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 64,371 पद भरे जाने हैं।