NVS Teacher Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति ने टीजीटी, पीजीटी सहित शिक्षक के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए navodaya.gov.in के जरिए 22 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) , शिक्षकों की विविध श्रेणी (संगीत, कला, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) और प्रिंसिपल के पदों पर भर्तियां की जाएगी।
कुल 2200 रिक्तियां टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक पदों के लिए हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए कुल 584 और अन्य राज्यों के लिए 1616 पद हैं।
NVS Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में 2 साल का पीजी इंटीग्रेटेड कोर्स या 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बीएड की डिग्री होनी चाहिए। वहीं टीजीटी के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित में 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
NVS Teacher Bharti 2022: आयु सीमा
प्रिंसिपल पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष,पीजीटी पदों के लिए अधिकतम 40 वर्ष, टीजीटी पदों के लिए अधिकतम 35 वर्ष, संगीत शिक्षक के लिए अधिकतम 35 वर्ष, कला शिक्षक पद के लिए अधिकतम 35 वर्ष पीईटी के अधिकतम 35 वर्ष और लाइब्रेरियन पद के लिए अधिकतम 35 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
Teacher Bharti 2022 : चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
Teacher Recruitment 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 22 जुलाई 2022