NVS Recruitment 2021: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) अधिकारी और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रही है। इसे लिए एनवीएस ने 10 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार अकाउंट ऑफिसर समेत कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, जिसमें जनरल मैनेजर (कंस्ट्रक्शन) का एक पद, डिप्टी कमिश्नर (फाइनेंस) का एक पद और अकाउंट ऑफिसर के 8 पद खाली है। यह भर्ती नोएडा और आठ क्षेत्रीय कार्यालयों भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर,लखनऊ, पटना, पुणे और शिलांग में की जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार, वेतन दिया जाएगा। इसके तहत जनरल मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 1,23,100 से 2,15,900 रुपए, डिप्टी कमिश्नर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78,800 से 2,09,200 रुपए और अकाउंट ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 तक दिया जाएगा।

Union Bank Recruitment 2021: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ये है आवेदन की प्रक्रिया

जनरल मैनेजर (कंस्ट्रक्शन) के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बी.टेक और सिविल इंजीनियरिंग परियोजनाओं की योजना और निर्माण में कम से कम 12 साल का अनुभव हो। डिप्टी कमिश्नर (फाइनेंस) और अकाउंट ऑफिसर की शैक्षिक योग्यता के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। सभी सहायक दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर ही अपलोड किया जाना है। उम्मीदवारों के पास एक वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा है।