न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 250 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां तारनपुर महाराष्ट्र साइट के लिए हैं। जिन लोगों ने एक साल का आईटीआई कोर्स किया है, उन्हें यहां 7700 रुपए मिलेंगे और जिन लोगों ने 2 साल का आईटीआई कोर्स किया है, उन्हें यहां 8855 रुपए मिलेंगे।

यहां के लिए आवेदन 28 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर शाम 4 बजे तक है। आवेदन के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई फीस नहीं देना होगा।

आवेदक की न्यूनतम आयु 14 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। एनपीसीआईएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2021 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

आवेदक के पास शैक्षिक योग्यता के रूप में आईटीआई या संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक के पास कुछ शारीरिक योग्यता भी होना अनिवार्य है। आवेदक की लंबाई 137 सेमी होनी ही चाहिए। उसका न्यूनतम वजन 25.4 होना चाहिए। उसकी छाती 3.8 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए। किसी भी आंख में कोई रोग नहीं होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी को चिकित्सा परीक्षण में पास होना होगा।

अभ्यर्थी का चयन आईटीआई के सभी सेमिस्टरों में मिले अंकों के आधार पर होगा। इसके लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षु ट्रेनिंग की अवधि एक साल होगी और ट्रेनिंग के बाद रोजगार देने की कोई बाध्यता नहीं होगी।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।