NHPC Jobs 2022: एनएचपीसी लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 133 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें सिविल इंजीनियर्स के लिए 68 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के लिए 34 पद और मैकेनिकल इंजीनियर्स के लिए 31 पद हैं।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2022 है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर विजिट करके आवेदन करें।
जो कैंडीडेट्स इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में B.Tech/B.E की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 साल है।
कैंडीडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 295 रुपए देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। कैंडीडेट्स का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट के जरिए होगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडीडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
