National Health Mission (NHM) बड़े पैमाने पर Community Health Officers (CHO) पदों पर भर्ती करेगा। कुल 1163 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2018 है। Community Health Officers (CHO) पद पर चयनित उम्मीदवार का प्रतिमाह वेतन 35,000 रुपये होगा। कुल 1163 पदों में से सामान्य वर्ग के 584 पदों पर, ओबीसी वर्ग के 312 पदों पर, एससी वर्ग के 240 पदों पर और एसटी वर्ग के 27 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जनरल नर्सिंग (GNM), RNRM क्वॉलिफाइड होना जरूरी है। इसके अलावा बैचलर्स ऑफ साइंस इन नर्सिंग के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित है।
आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2018 है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन 6 महीने के कम्यूनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा। भर्तियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लिए की जानी हैं। आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको http://www.upnrhm.gov.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज से रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। यहां से “Community Health Officers (CHO)” के ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद डिटेल्स सबमिट कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाप एप्लिकेशन प्रॉसेस पूरा करें। भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी आप http://www.upnrhm.gov.in से हासिल कर सकते हैं।