NHM Punjab Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब (NHM पंजाब) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न रिक्तियों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in या bfuhs.ac.in के जरिए 25 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 779 रिक्तियों को भरा जाना है। अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NHM Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
सामुदायिक स्वास्थ्य – 350 पद
चिकित्सा अधिकारी – 231 पद
फार्मासिस्ट – 109 पद
क्लिनिक सहायक – 109 पद

NHM CHO Recruitment 2022:शैक्षणिक योग्यता
सामुदायिक स्वास्थ्य पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।वहीं चिकित्सा अधिकारी पद के लिए अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। फार्मासिस्ट पदों के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

NHM Bharti 2022: आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष से बीच होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी।

NHM CHO Bharti 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट लिखित परीक्षा के जरिए तैयार की जाएगी।

NHM Punjab CHO Recruitment 2022:इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 12 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 जुलाई 2022
लिखित परीक्षा की तिथि – 7 अगस्त 2022