नेवल डॉकयार्ड (Naval Dockyard) मुंबई ने अपरेंटिस के 281 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता- 8वीं, 10वीं, आईटीआई है। इच्छुक उम्मीदवार नेवल डॉकयार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अंतिम तिथि के भीतर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।
नेवल डॉकयार्ड मुंबई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपरेंटिस के 281 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके पास वैध 10वीं, 12वीं, 8वीं और आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 जून 2023 से शुरू हो गयी है जो 26 जून 2023 तक जारी रहेगी।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गयी है। कुछ पदों के लिए 8वीं और दसवीं पास होना अनिवार्य है, वहीं कुछ पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित स्ट्रीम में आईटीआई किया हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 वर्ष तय की गयी है यानी की उम्मीदवार का जन्म 21 नवंबर 2002 एवं 21 नवंबर 2009 के बीच हुआ हो। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। वेतन – वेतनमान 6,000 – 7,000/- प्रति माह रहेगा।
Naval Dockyard Mumbai Apprentice 2023: कैसे करें आवेदन
*नेवल डॉकयार्ड मुंबई अप्रेंटिसशिप भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर जाना होगा।
*वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्लिक हियर टु रजिस्टर ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
* रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉग-इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
Naval Dockyard Apprentice 2023: क्या है चयन प्रक्रिया
इस सरकारी नौकरी में उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेरिट लिस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। नेवल डॉकयार्ड की इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट से होकर गुजरना होगा। जो उम्मीदवार ऑनलाइन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे उनको इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू/स्किल टेस्ट का आयोजन सितम्बर 2023 में किया जाएगा। उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू/स्किल टेस्ट में किये गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।