MPPSC Admit Card 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोज कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को किया जाएगा।
परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमित नहीं होगी। अभ्यर्थी अपने साथ परीक्षा केंद्र पर एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर जाएगा।
परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं एमपीएससी ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी और यूनानी चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए घोषित की गई है। परीक्षा 25 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी। परीक्षा इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में निर्धारित केंद्रों पर होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।
How to Download MPPSC Veterinary Assistant Surgeon Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटmppsc.mp.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं।
-यहां Veterinary Assistant Surgeon Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
-अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और डाउनलोड करें।