Sarkari Naukri, Job Update: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) ने सहायक बोरिंग तकनीशियन पद के लिए सरकारी नौकरी हेतु नोटीफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 04 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की आधिकारीक वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सहायक बोरिंग तकनीशियन पद के लिए कुल 486 रिक्तियां हैं। उम्र सीमा की बात करें तो इसके लिए आवेदक की आयु 18 से 40 साल तक होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर आवेदक के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवसायक है। इसके साथ ही बोरिंग मैकेनिक में मशीनिस्ट की डिग्री, फिटर, वायरमैन या टर्नर ट्रेड से आईटीआई होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 5200/- से 20200/- रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। ग्रेड-पे 1900/- है। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बैंक

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बैंक (PSPCL) में जूनियर इंजीनियर, स्टेनो टाइपिस्ट सहित और भी कई अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार पीएसपीसीएल (PSPCL) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 09 सितंबर 2019 है। इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। साथ ही अलग-अलग पदों के लिए वेतनमान भी अलग-अलग है। आवेदक को आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेना आवश्यक है। सभी पोस्ट के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 साल है। सभी पोस्ट के लिए कुल रिक्तियां 1798 है। इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड

हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (HARCO Bank) ने क्लर्क, जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर अकाउंटेंट, असिस्टेंट मैनेजर और डेवलपमेंट ऑफिसर पोस्ट के लिए लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है और इसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त 2019 है। इच्छुक उम्मीदवार एचएआरसीओ की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.harcobank.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन सभी पदों के लिए कुल रिक्तियां 978 है। जिसमें से क्लर्क के लिए 790, जूनियर अकाउंटेंट के लिए 123, सीनियर अकाउंटेंट के लिए 35, असिस्टेंट मैनेजर और डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए 30 पोस्ट खाली हैं। इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएट है। क्लर्क, जूनियर अकाउंटेंट और सीनियर अकाउंटेंट के लिए पे-स्केल 35400-112400/- रुपए प्रतिमाह है। जबकि असिस्टेंट मैनेजर और डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए पे-स्केल 44900-142400/- रुपए प्रतिमाह है। इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए http://www.harcobank.org.in पर विजिट कर सकते हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पीजीटी (PGT), इंस्ट्रक्टर सहित कई अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस जारी है। आवेदन की आखिरी तारीख 05 सितंबर 2019 है। एचएसएससी की ऑफिशियल नोटीफिकेशन के मुताबिक पीजीटी (PGT) के लिए कुल रिक्तियां 3864 है। इस पोस्ट के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता एमएससी (M.Sc) के साथ-साथ बीएड है। आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है। वहीं इंस्ट्रक्टर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता का प्रावधान है। इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 17 से 42 वर्ष है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।