HQ Northern Command Group C Recruitment 2022, Ministry of Defence Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय के तहत हेड क्वार्टर उत्तरी कमान ने फायरमैन सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार HQ Northern Command Recruitment 2022 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं।

Ministry of Defence Group C Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सिविलियन मोटर ड्राइवर के 5 पद, व्हीकल मैकेनिक के 1 पद, क्लीनर के 1 पद, फायरमैन के 14 पद और मजदूर के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल रिक्तियों में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 10 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 पद और सामान्य वर्ग के लिए 9 पद शामिल हैं।

HQ Northern Command Group C Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन

सिविलियन मोटर ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। ‌जबकि, अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल तय की गई है। ‌ इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

HQ Northern Command Group C Salary: इतना मिलेगा वेतन

सिविलियन मोटर ड्राइवर, व्हीकल मैकेनिक और फायरमैन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, अन्य पदों के लिए 18000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए चयन फिजिकल, प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं।