नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। महाराष्ट्र में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती होने वाली है। दरअसल, शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के स्कूलों में 50,000 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला किया है। मीडिया से बात करते हुए केसरकर ने कहा कि 30,000 पदों पर पहले चरण में और 20,000 पदों पर दूसरे चरण में भर्ती होगी।
बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने भर्ती पर लगाई थी रोक
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण नियुक्ति में देरी हुई। शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू होगी और इसके लिए एक सरकारी प्रस्ताव जल्द ही जारी किया जाएगा। कुछ स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। छात्रों को परेशानी ना हो इसलिए नए शिक्षकों की नियुक्ति होने तक शिक्षा विभाग ने रिटायर्ड टीचर्स को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया है।
मंत्री ने आगे कहा कि शिक्षकों की भर्ती होगी और उन्हें जिला परिषद स्कूलों और सहायता प्राप्त संस्थानों में तैनात किया जाएगा। राज्य सरकार 17,000 स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रही है। इस खबर से उन लोगों का फायदा होगा जो कबसे महाराष्ट्र में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे थे।
IBPS क्लर्क भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 21 जुलाई आखिरी तारीख
बैंकों में क्लर्क की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। IBPS ने आज से ही सीआरपी क्लर्क-XII के लिए रिक्रूटमेंट प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी युवा इसके लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड में परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आईबीपीएस द्वारा ऑफलाइन फॉर्म नहीं जमा किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन और फीस भरने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है और करीब 4800 नियुक्तियां इस पद के लिए की जाएंगी।