मध्य प्रदेश सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग में कुल 1141 पदों पर भर्ती निकाली हैं। ये भर्तियां राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत निकली हैं।

जो कैंडीडेट इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से 30 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर विजिट करें और सारी डिटेल्स भरने के बाद आवेदन जमा कर दें।

जो कैंडीडेट इन पदों के लिए योग्य होंगे, उन्हें इंटव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लेकिन उससे पहले मेरिट लिस्ट बनेगी, जिसका आधार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अनुभव होगा।

इन पदों पर निकली वैकेंसी-

अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर – 626 वैकेंसी
पीईएसए ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर – 89 वैकेंसी
सब-इंजीनियर/टेक्निकल को-ऑर्डिनेटर – 314 वैकेंसी
डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर/मैनेजर – 52 वैकेंसी
प्रोग्रामर – 1 वैकेंसी
कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट – 52 वैकेंसी
स्टेट फाइनेंस मैनेजर/कंसल्टेंट – 1 वैकेंसी

अकाउंटेंट कम अकाउंट्स असिस्टेंट – 1 वैकेंसी
आईईसी मीडिया एवं कम्यूनिटी – 2 वैकेंसी
मॉनिटरिंग एंड ईवैल्यूएशन – 1 वैकेंसी
जीआईएस/एमआईएस/एमई स्पेशलिस्ट – 1 वैकेंसी
लोकल प्लानिंग एंड गवर्नेंस एक्सपर्ट – 1 वैकेंसी