ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी ITBP SI Staff Nurse Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbp.nic.in पर 17 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2022 तय की गई है।
ITBP SI Staff Nurse Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारत तिब्बत सीमा पुलिस में सब इंस्पेक्टर स्टाफ नर्स के 18 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 11 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 6 के तहत 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
ITBP SI Staff Nurse 2022 Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?
सब इंस्पेक्टर स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में परीक्षा पास होना चाहिए।
ITBP SI Staff Nurse Exam 2022: ऐसे होगा चयन
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 17 अगस्त से 15 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 200 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।