Indian Navy Recruitment 2021: भारतीय नौसेना ने सेलर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 25 दिसंबर 2021 तक भेज सकते हैं। हालांकि, जम्मू और कश्मीर, अंडमान और निकोबार, उत्तर पूर्व, लक्षद्वीप और मिनिकॉय द्वीप समूह के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय नौसेना में इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 14,600 रुपए महीने का स्टाइपेंड मिलेगा। जबकि, ट्रेनिंग के बाद उन्हें 21700 रुपए से 43100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को नेवल सेंटर पर ट्रायल के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा।
भारतीय नौसेना में डायरेक्ट एंट्री पेटी ऑफिसर के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 22 साल निर्धारित की गई है। वहीं, सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास और मैट्रिक रिक्रूट (MR) के लिए 10वीं पास होना चाहिए। इसके लिए उम्मीदवार की आयु 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार Indian Navy Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर दिए गए फॉर्मेट में आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेज और फोटो नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 25 दिसंबर 2021 तक भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।