scorecardresearch

MPPSC Notification 2021: आयोग ने जारी किया राज्य सेवा परीक्षा का नया नोटिफिकेशन, जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

MPPSC Notification 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

MPPSC, MPPSC Notification, MPPSC Vacancy, Govt Job
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

MPPSC Notification 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (MPPSC) ने स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPSC State Service Exam 2021-22 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी।

इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 283 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि प्रिलिमनरी परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2022 को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

Sarkari Naukri 2021: ग्रुप सी के 900 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Police SI Recruitment 2021: पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के इतने पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें ज़रूरी योग्यता

सभी योग्य उम्मीदवार MPPSC Exam 2021-22 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर 10 जनवरी से 9 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपए देना होगा। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

पढें जॉब (Job News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-12-2021 at 11:46 IST