Indian Army Recruitment 2022:भारतीय सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी Indian Army TES 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 21 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, टेक्निकल एंट्री स्कीम के माध्यम से भारतीय सेना में 90 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army TES 48 Eligibility: क्या होनी चाहिए योग्यता?

भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही JEE (Mains) 2022 में भी उपस्थित होना चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम आयु 16 1/2 साल और अधिकतम आयु 19 1/2 साल निर्धारित की गई है। ‌विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ‌

Indian Army TES 48 Application: यहां करें अप्लाई

भारतीय सेना में सरकारी नौकरी के लिए चयन एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 56100 रुपए महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 21 सितंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ‌सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।