Indian Army SSC Tech Recruitment 2022: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) टेक के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 24 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू की जा चुकी है।
Indian Army Jobs 2022: इतने पद खाली
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन (पुरुष) के 175 पद और शार्ट सर्विस कमीशन (महिला) के लिए 14 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
Indian Army Vacancy 2022: कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो कि (i) भारत के नागरिक, (ii) नेपाल के नागरिक, (iii) भारतीय मूल के व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, युगांडा, यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजा़निया, जा़म्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आए हैं।
Indian Army Bharti 2022: क्या होनी चाहिए योग्यता
भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल तय की गई है। योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 24 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।