Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के पास सुनहरा अवसर है। आर्मी पोस्टल सर्विस विंग, ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स ने ग्रुप सी पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से रोजगार समाचार के जरिए आवेदन मांगा है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत धोबी और माली के पदों पर भर्ती की जाएगी। ग्रुप सी पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2022 से शुरू होगी। उम्मीदवारों को इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 3 सप्ताह के भीतर यानी 02 अप्रैल 2022 अपना आवेदन पत्र भेजना होगा।

इतना मिलेगा वेतन
भारतीय सेना भर्ती 2022 के तहत कुल दो पहों पर भर्ती की जाएगा। जिसमें धोबी का 1 पद और माली का 1 पद शामिल है। इंडियन आर्मी ग्रुप सी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18,000 से लेकर 56,900 रुपये वेतन दिया जाएगा।

जानें कितनी होनी चाहिए उम्र
इन दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच मांगी गई है।

आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यावहारिक परीक्षा पर आधारित होगा। उम्मीदवार को अपना आवेदन विंग कमांडर, एपीएस विंग, ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर, नागपुर, एमआर- 441001 को भेजना होगा।