India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक ने स्किल्ड आर्टिसंस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार India Post Skilled Artisans Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 1 अगस्त 2022 की शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं।
India Post Vacancy 2022: इन पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में वेल्डर, कारपेंटर, टायरमैन, इलेक्ट्रीशियन और मैकेनिक ट्रेड में स्किल्ड आर्टिसंस के 7 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल रिक्तियों में से सामान्य वर्ग के लिए 3 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद शामिल हैं।
India Post Job 2022: क्या होनी चाहिए योग्यता
भारतीय डाक में इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार 8वीं पास होना चाहिए या फिर संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
India Post Latest Vacancy: इतना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 रुपए से 63200 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवार India Post Recruitment 2022 के लिए तय समय के अंदर आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।