ICMR Recruitment 2022: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इसके तहत साइंटिस्ट सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से साइंटिस्ट सी के कुल 17 पद पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने वाले अन्य उम्मीदवारों को 1,500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट होगी।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पब्लिक हेल्थ एंटोमोलॉजी में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लि उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
साइंटिस्ट सी के पदों पर आवेदन करने वालों की उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के अनुसार आयु में छूट होगी।
कितना मिलेगा वेतन
इस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-11 के तहत 67,700 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार केवल अधिकारिक वेबसाइट https://recruit.icmr.org.in के माध्य से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन के साथ उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी ICMR मुख्यालय को भेजनी होगी।