इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन, IBPS ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज), ऑफिसर स्केल- I (PO), ऑफिसर स्केल- II और ऑफिसर स्केल- III के लिए रिजर्व लिस्ट सोमवार, 31 दिसंबर, 2018 को जारी कर दी गई है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लाइव होंगे। परीक्षा 19 अगस्त, 25 अगस्त और1 सितंबर को आयोजित की गई थी। ऑनलाइन प्री लिखित परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था हुई और अब प्री एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को आरआरबी में भावी कर्मचारी बनने के लिए 07 अक्टूबर 2018 को मेन्स परीक्षा का सामना करना होगा।
IBPS RRB Office Assistant VI results: ऐसे करें रिजर्व लिस्ट चेक
1. आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर लॉग-इन करें।
2. परिणाम के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3. दिए गए फ़ील्ड में, आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
4. आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
5. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) ऑफिसर्स स्केल I, II, III मेंस परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल, IBPS ने ऑफिसर स्केल I पदों के लिए कुल 3,312 रिक्तियां जारी की हैं।