HSSC Group D Result 2018-2019, Haryana Staff Selection Commission Group D Result 2018-2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एचएसएससी ग्रुप डी के परिणाम 19 जनवरी, 2019 को जारी कर दिए हैं। एचएसएससी ने 10, 11, 17, 18, नवंबर 2018 को परीक्षा आयोजित की थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपने परिणाम अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर देख सकते हैं। बड़ी संख्या में आवेदन होने के कारण कमिशन ने परीक्षा को दो बैचों में आयोजित किया था। पहले बैच की परीक्षा 10, 11 नवंबर को आयोजित की गई थी और दूसरे बैच की परीक्षा 17 और 18 नवंबर 2018 को आयोजित की गई थी। हालांकि HSSC ग्रुप डी की दोनों चरण की परीक्षाओं के परिणाम संयुक्त रूप से जारी किये गये हैं।

परिणाम पीडीएफ के रूप में जारी किये गये हैं। उम्मीदवारों को अपने परिणाम की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर चेक करने होंगे, क्योंकि पीडीएफ में योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे गए हैं। परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी 7 दिसंबर, 2018 को जारी की गई थी। आयोग ने प्रत्येक तिथि और पाली के लिए उत्तर कुंजी जारी की है।

HSSC Constable Answer Key 2018-2019

Live Blog

15:58 (IST)20 Jan 2019
दस्तावेजों के सत्यापन के लिए..

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को सभी मूल दस्तावेजों को स्व-सत्यापित करके और आईडी प्रूफ की ज़ेरॉक्स कॉपी के साथ ले जाना होगा। दस्तावेजों के साथ, विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र की प्रति भी जमा करनी होगी।

15:27 (IST)20 Jan 2019
लिखित परीक्षा के लिए 90 अंक

लिखित परीक्षा 90 अंकों की थी और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के लिए 10 अंक रखे गए। सामाजिक-आर्थिक मानदंड विभिन्न कारकों पर निर्भर करते हैं जैसे कि आवेदक अनाथ या विधवा है, या वह विमुक्त जाति से संबंधित है।

15:04 (IST)20 Jan 2019
कैसे होगा चयन

आयोग ने उम्मीदवारों के चयन के लिए निम्नलिखित मानदंड अपनाए हैं। परिणाम लिखित परीक्षा और सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव पर आधारित है।

14:35 (IST)20 Jan 2019
चयन के लिए यह थे मानक

लिखित परीक्षा (90 अंक) और अनुभव (10 अंक) के आधार पर चुना जाता है। लिखित परीक्षा कुल 100 अंक की होगी और 90 मिनट के 90 मल्टिपल चॉइस प्रश्न होते हैं। 75 फीसदी सवाल जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, मैथ्स, साइंस, इंग्लिश, हिन्दी और संबंधित विषय के होते हैं। वहीं सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव 10 नंबर का होता है।

14:15 (IST)20 Jan 2019
क्‍या है HSSC?

हरियाणा सरकार स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन के जरिये कई पदों पर नियुक्तियां करती है। इसमें ग्रुप सी से लेकर डी तक के पोस्‍ट शामिल होती हैं। बड़ी तादाद में वेकेंसी होने के कारण राज्‍य के अभ्‍यर्थियों के बीच यह काफी पसंदीदा है। इसके साथ ही एसएससी की ओर से बड़े पैमाने पर नौकरियां भी निकाली जाती हैं। ऐसे में रोजगार के भी अवसर मिलते हैं।

13:54 (IST)20 Jan 2019
अनुसूचित जाति के लिए ये हैं अंकों की सीमा

अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आयोग ने 60 अंक निर्धारित किए हैं और 59 रन पाने वाले प्रतीक्षा सूची में हैं। बाकी श्रेणियों के लिए भी यही प्रवृत्ति लागू की गई है।

13:42 (IST)20 Jan 2019
पीडीएफ में हैं रोल नंबर और अंक

परिणाम में उम्मीदवारों के रोल नंबर और अंक शामिल हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जिन्होंने 69 से ऊपर स्कोर किया है, और जिन्होंने 68 अंक हासिल किए हैं, उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।