TNPSC Recruitment 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने ड्राफ्ट्समैन सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri 2022) निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी और लास्ट डेट नजदीक है।जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया हैं। वह आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in के जरिए 28 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई 2022 से जारी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ड्राफ्ट्समैन के 236 पदों, सर्वेयर कम ड्राफ्ट्समैन के 55 पदों और फील्ड सर्वेयर के 794 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
TNPSC Vacancy 2022: यह मांगी गई है योग्यता
ड्राफ्ट्समैन और फील्ड सर्वेयर पदों के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2022: यह होनी चाहिए आवेदक की उम्र
आवेदक की अधिकतम उम्र 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।आवेदक के उम्र की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदक को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
Govt jobs: इस तरह होगा चयन
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
How to Apply TNPSC Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं और नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
-अब ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
-मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-अब आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।