Electronics Corporation of India Limited ने Jr. Technical Officer, Jr. Consultant Field Operation (Gr-I) और Jr. Consultant Field Operation (Gr-II) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। भर्ती कुल 2100 पदों पर होनी है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Jr. Technical Officer के 1470 पदों पर, Jr. Consultant Field Operation (Gr-I) के 315 और Jr. Consultant Field Operation (Gr-II) के 315 पदों पर भर्ती होनी है। Jr. Technical Officer का प्रतिमाह वेतन 19188 रुपये, Jr. Consultant Field Operation (Gr-I) का वेतन 17654 और Jr. Consultant Field Operation (Gr-II) का वेतन 16042 रुपये है। भर्तियां हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता क्षेत्रों के लिए होनी है।

Jr. Technical Officer पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास Electronics & Communication / Mechanical/ Electronics /Instrumentation/ Electrical & Electronics / Computer Science & Information Technology में फर्स्ट क्लास डिग्री, न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स के साथ होना जरूरी है। Jr. Consultant Field Operation (Gr-I) के लिए Electronics & Communication Engineering / Electrical / Electronics & Instrumentation Engineering / Mechanical Engineering / Computer Science में डिप्लोमा पास (न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स के साथ) उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं (Gr-II) पदों के लिए Electronic Mechanic/R & TV /Electrical and Fitter ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा की बात करें तो Jr. Technical Officer पद पर सिर्फ वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 31.12.1988 के बाद की है। बाकी दो पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी जन्मतिथि 31.12.1993 के बाद की है। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC / ST / PWD & Serving / Retired Service Officers उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2019 है। ऑनलाइन आवेदन आप http://www.ecil.co.in पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन मेरिट/इंटरव्यू के आधर पर किया जाएगा।