DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत अनुबंध के आधार पर मैनेजर (मैकेनिकल ट्रैफिक) और मैनेजर (आईटी) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.dtc.delhi.gov के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डीटीसी प्रबंधक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार 12 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते है। इस भर्ती अभियान के तहत मैनेजर के कुल 11 पदों को भा जाएगा, जिसमें मैनेजर (मैकेनिकल ट्रैफिक) के 10 पद और मैनेजर (आईटी) का 1 पद शामिल है।

डीटीसी प्रबंधक वेतन
दिल्ली परिवहन निगम में मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 62,356 प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता
मैनेजर (मैकेनिकल ट्रैफिक) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी की डिग्री के साथ 02 साल का एमबीए होना चाहिए। मैनेजर (आईटी) के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस/आईटी/एमसीए में प्रथम श्रेणी बीई/बी.टेक होना चाहिए।

आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.dtc.delhi.gov के जरिए इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।