Delhi Police Recruitment 2021: दिल्ली पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। दिल्ली पुलिस के दिल्ली पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड(डीपीसीएल) ने 5 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं।

इन भर्तियों के लिए सिविल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2021 है। आवेदन करने के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर विजिट करें।

आवेदन करने के लिए या तो ऑनलाइन मोड को अपना सकते हैं, या फिर दिल्ली पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक विशेष आयुक्त रोबिन हिबू के दफ्तर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक है।

दिल्ली पुलिस में जूनियर इंजीनियर के पदों पर 35 हजार रुपए प्रति माह, अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर 40 हजार रुपए प्रति माह और कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर 25 हजार रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए आवेदक के पास बीटेक/बीई (सिविल) डिग्री या डिप्लोमा के साथ 3 साल का अनुभव होना चाहिए।

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए बीटेक/बीई (इलेक्ट्रिकल ) डिग्री या डिप्लोमा के साथ 3 वर्ष का इलेक्ट्रिक के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।

इसी तरह अकाउंट्स अधिकारी के लिए एमबीए/एमकॉम और कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही 6 महीने का इस कार्य क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।