Delhi Police Head Constable Recruitment 2019, Clerk 554 Vacancy: दिल्ली पुलिस में नौकरी पाने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। यहां हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, यहां कुल 554 रिक्तियां हैं। इनमें महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के लिए कुल 372 सीटें हैं, इनमें जनरल कैटेगरी की 140, ईडब्ल्यूएस 37, ओबीसी 86, एससी 56 और एसटी के लिए 53 सीटें आरक्षित हैं। वहीं पुरुष उम्मीदवारों के लिए कुल 182 सीटें हैं, जिनमें जनरल 69, ईडब्ल्यूएस 18, ओबीसी 42, एससी 27 और एसटी की 26 सीटें रिजर्व्ड हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://delhip.azurewebsites.net/index_controller_DLP/register#no-back-button पर विजिट करें।
जानिए योग्यता और कितनी चाहिए टाइपिंग स्पीड: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड- अंग्रेजी में 30wpm या हिंदी में 25wpm होनी चाहिए।
महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी भी जानें: महिलाओं के लिए- हाईट 157cms, रनिंग 5 मिनट में 800 मीटर, लंबी कूद- 9 फीट और ऊंची कूद 3 फीट है। वहीं पुरुषों के लिए- हाईट 165cms, छाती – 78-82cms, रनिंग 7 मिनट में 1600 मीटर, लंबी कूद- 12 फीट 6 इंच और ऊंची कूद 3 फीट 6 इंच है।
महिला और पुरुष आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क: हेड कांस्टेबल (क्लर्क) के पद पर आवेदन करने के लिए महिलाओं और एससी, एसटी, फिजिकल हैंडीकैप पुरुष उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा जबकि जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यू कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।