CTET Notification 2021: लाखों कैंडिडेट्स सीटेट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। सीटेट के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। खबरें आ रही हैं कि नोटिफिकेशन जुलाई के पहले सप्ताह में ही जारी हो सकता है। CBSE से संबद्ध स्कूलों में टीचर बनने के लिए उम्मीदवार CTET 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। CTET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसके माध्यम से वे प्राइमरी और एलिमेंट्री विद्यालयों जैसे नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, DAV स्कूलों, CBSE से संबद्ध निजी स्कूलों आदि में शिक्षक को पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। पिछले साल करीब 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था।

कोरोना की वजह से सीबीएसई पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे तैयार करने में लगा है। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया भी है कि वह 31 जुलाई से पहले नतीजे जारी कर देगा। माना जा रहा है कि अब बोर्ड नतीजे जारी होने के बाद ही CTET 2021 के एग्जाम होंगे। सीटेट परीक्षा ढाई घंटे की होती है। CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी सवाल बहुविकल्पीय होते हैं। पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होता है।

CTET Syllabus Paper 1
सेक्शन्सटॉपिक्स प्रश्नों की संख्या
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चे का विकास15
समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समझना 55
लर्निंग एंड शिक्षा शास्त्र10
भाषा 1लैंग्वेज कॉम्प्रीहेंशन15
पेडागोजी ऑफ लैंग्वेज डेवलपमेंट15
भाषा 2लैंग्वेज कॉम्प्रीहेंशन15
पेडागोजी ऑफ लैंग्वेज डेवलपमेंट15
गणितकंटेट (संख्या, सरल समीकरणों को हल करना, बीजगणित, ज्यामिति पैटर्न, समय, माप, डेटा हैंडलिंग, सोलिडस, डेटा हैंडलिंग, आदि)15
शैक्षणिक मुद्दे15
पर्यावरण अध्ययनकंटेट (पर्यावरण, भोजन, आश्रय, पानी, परिवार, और मित्र, आदि)15
शैक्षणिक मुद्दे15