CSIR IICB Recruitment 2022: सीएसआईआर (CSIR), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी (IICB), कोलकाता ने जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी CSIR IICB Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट career.iicb.res.in पर 4 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त निर्धारित की गई है।

CSIR IICB Vacancy 2022: इन‌ पदों पर भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 13 पद और जूनियर स्टेनोग्राफर के 4 पद सहित कुल 17 पदों पर भर्ती की जाएगी। जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 30,000 रुपए और अन्य पदों के लिए 38000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।

CSIR IICB Eligibility: क्या होनी चाहिए आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पदों के लिए अधिकतम आयु 28 साल और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों के लिए 27 साल तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

CSIR IICB Application: इतना देना होगा शुल्क

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश से 200 सवाल पूछे जाएंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट career.iicb.res.in पर 4 अगस्त से 24 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।