CRPF Recruitment 2021: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CRPF MO Recruitment 2021 के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यह भर्ती नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर उपलब्ध है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 29 पद और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 31 पद शामिल हैं। स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 85,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 75000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर तीन साल के लिए की जाएगी। जिसे आगे दो साल तक के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही डिग्री / डिप्लोमा पूरा होने के बाद काम का भी अनुभव होना चाहिए। वहीं, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए और इंटर्नशिप भी पूरी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
BPSC Exam 2021: आयोग ने घोषित की प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख, जल्द पूरी करें आवेदन प्रक्रिया
मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज और आवेदन पत्र के साथ निर्धारित पते और समय पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। नोटिस के अनुसार, यह इंटरव्यू 22 नवंबर और 29 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल एग्जाम भी आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.crpf.gov.in पर चेक कर सकते हैं।