CGPSC Exam 2022 Date: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने वैज्ञानिक अधिकारी और कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी।

वैज्ञानिक अधिकारी के 23 और कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के कुल 21 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा से 10दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगी।

आवेदकों को डाक के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा गाइडलाइंस भी जारी की जाएगी।

बता दें कि कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2022 से शुरू होकर 6 जुलाई 2022 तक चली थी। आवेदक की अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम शैक्षणिक योग्यता चिकित्सा में मास्टर की डिग्री मांगी गई थी। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई थी।

How to Check CGPSC Exam 2022 Date: ऐसे चेक करें परीक्षा शेड्यूल

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए EXAM SCHEDULE – SCIENTIFIC OFFICER 2022 AND CASULTY MEDICAL OFFICER-2022 (17-08-2022) के लिंक पर क्लिक करें।
-परीक्षा कार्यक्रम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।