BPSC 31st Judicial Services Interview Call Letter 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31वें ज्यूडिशल सर्विसेज इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने BPSC Judicial Services Competitive Examination 2022 में सफलता हासिल की है, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग द्वारा यह इंटरव्यू 22 अगस्त से 3 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, मुख्य परीक्षा 24 जुलाई से 28 जुलाई 2021 तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। बता दें कि इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा अन्य आवश्यक दस्तावेज भी साथ ले जाना होगा।
How to download BPSC 31st Judicial Services Competitive Examination 2022 Interview Call Letter
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर ‘Interview Letters: For Candidates appearing in interview between 22nd August – 3rd September, 2022 under 31st Bihar Judicial Services Competitive Examination. (Advt. No. 04/2020)’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रोल नंबर और कैप्चा कोड भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से बिहार में सिविल जज (जूनियर डिविजन) के 221 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 88 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 23 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 26 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 47 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 35 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12 मार्च से 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।