BPSC Admit Card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC Interview 2022: इस तारीख को होगा इंटरव्यू
यह इंटरव्यू 18 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा। इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 29 जुलाई 2021, 30 जुलाई 2021 और 31 जुलाई 2021 को पटना के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download BPSC 66th CCE Interview Admit Card 2022
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर ‘Interview Letters: For Candidates appearing in interview on 18th July, 2022 under 66th Combined Competitive Examination’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रोल नंबर और कैप्चा कोड भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
BPSC Interview 2022: इस बात का रखें ध्यान
इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों को योग्यता संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा साक्षात्कार पत्र के साथ ही फोटोयुक्त पहचान पत्र भी ले जाना होगा। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को कोविड-19 दिशानिर्देशों का भी पालन करना जरूरी है। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।