BPSC 67th Prelims 2022 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा का आयोजन 20 और 22 सितंबर 2022 को किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।
जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रांरभिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम और एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही डाउनलोड करना होगा। परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी लेकर जाना होगा।
कुल 500 से अधिक पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा।
How to Check BPSC 67th Prelims 2022 Date: ऐसे चेक करें परीक्षा डेट
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Important Notice: Regarding dates of commencement of 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination के लिंक पर क्लिक करें।
-परीक्षा डेट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।