BPSC Bihar Teacher Recruitment 2024: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, बिहार सरकार जल्द ही 69,692 शिक्षकों की बंपर वैकेंसी की घोषणा कर सकती है। यह इस साल की आखिरी सबसे बड़ी वैकेंसी होगी। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द ही शिक्षकों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करेगा। यानी बिहार सरकार राज्य के मध्य, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 69,692 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन जारी करेगी।
दरअसल, बिहार कैबिनेट ने पिछले महीने की शुरुआत में सरकारी स्कूलों के लिए लगभग 70,000 शिक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। ऐसे में आवेदनकर्ताओं को इन वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए। जानकारी के अनुसार, इसके लिए लिखित परीक्षा होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।
ये रही भर्ती डिटेल
कक्षा शिक्षक रिक्तियां
6 से 8 31 982
9 से 10 18, 880
11 से 12 18, 830
नेशनल हाउसिंग बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका
National Housing Bank: नेशनल हाउसिंग बैंक ने विभिन्न मैनेजमेंट पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए बैंक ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जो कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं। इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 28 सितंबर, 2023 से खुला है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2023 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhb.org.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 43 रिक्तियां भरी जाएंगी।
यहां करें अप्लाई-
नेशनल हाउसिंग बैंक की इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको राष्ट्रीय आवास बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका पता ये है – nhb.org.in. बता दें कि किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।