BHEL Recruitment 2022: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) ने वेल्डर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट में आज है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट bhel.com के जरिए 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए वेल्डर के कुल 75 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आधिकारिक जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
BHEL Vacancy 2022 ITI: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।
BHEL Bharti 2022: आयु सीमा
आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक के उम्र की गणना 26 अप्रैल 2022 से की जाएगी। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
Govt jobs 2022: चयन प्रक्रिया
आवेदकों को चयन स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
Government jobs 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 26 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मई 2022